मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव में आज चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही तेजी आ गई है। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के सभी दस प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका के चुनाव चिन्ह आवंटन रिटर्निंग आफिसर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने किया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को कमल, समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी लवली शर्मा को साईकिल, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रोशन जहां को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी बिलकिस चौधरी को हाथ का पंजा, एआईएमआईएम प्रत्याशी छोटी को पतंग, निर्दलीय गीता को फूल और घास, बबीता शर्मा को शटल, रेशमा को अनार, शमा को पानी का नल व सलोनी शर्मा को सितारा चुनाव चिन्ह मिला हैै।
भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने अपने पति गौरव स्वरूप के साथ रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचकर चुनाव चिन्ह प्राप्त किया। इसी प्रकार सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी बिलकिस चौधरी, बसपा प्रत्याशी रोशन जहां समेत सभी दस प्रत्याशियों ने भी अपने चुनाव चिन्ह लिये। इस दौरान कचहरी में पूरी गहमा-गहमी मची रही।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के अलावा सभी 55 वार्डो से चुनाव लड रहे 392 सभासद के प्रत्याशियों ने भी चुनाव चिन्ह लिये। सुबह 11 बजे चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होकर देर शाम तक चली।