मुजफ्फरनगर। जनपद में भाजपा नेत्री सुनीता मलिक काफी समय से जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। दो दिन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के खिलाफ धरने पर बैठी थी। उसे समय उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया था।
सुनीता मलिक ने कहा जिला अध्यक्ष के द्वारा जो मेरे साथ में दुर्व्यवहार किया गया है। अभी तक उसे मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई । जिला अध्यक्ष के द्वारा मुझको मेरे पद से भी हटा दिया गया है। जब तक मेरी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक मैं भाजपा जिला कार्यालय पर धरने पर बैठी रहूंगी।