Saturday, April 19, 2025

मुज़फ्फरनगर में कुएं पर हो रहा था अवैध निर्माण, नगर पंचायत ने बुलडोजर से ढहाया

मीरापुर। नगर पंचायत मीरापुर के वार्ड एक में प्राचीन कुएं पर हो रहे अवैध निर्माण को नगर पंचायत कर्मचारियों ने बुलडोजर की मदद से गिरा दिया।

नगर पंचायत मीरापुर के वार्ड एक में जव्वार पुत्र रशीद के घर के सामने प्राचीन कुएं की जगह खाली पडी हुई है। आरोप है कि कुछ दिन से जव्वार इस भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा था, जिसकी सूचना कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत को मिली। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार व चेयरमैन जमील अहमद ने उसे नोटिस देकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा, परंतु वह नही माना और उसने लगभग दस फुट ऊंची दीवार का निर्माण करा दिया।

बुधवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन बुलडोजर व पुलिस को लेकर मोके पर पहुंचे तथा दीवार को गिराने लगे तो जव्वार व उसके परिजनो ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने जव्वार को हिरासत में ले लिया तथा दीवार को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया।

चेयरमैन जमील अहमद ने बताया कि नगर पंचायत में मौजूद कुंओं पर जिन लोगों अवैध निर्माण करा लिया है, उसे बुलडोजर की मदद से ढहा दिया जायेगा और नगर पंचायत के सभी कुँओं को खाली करा कर उस पर नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक निर्माण कराया जायेगा।

उधर जव्वार को कुछ देर थाने में रखकर आगे से सरकारी भूमि पर निर्माण न करने का आश्वासन लेकर छोड दिया गया। जव्वार द्वारा बताया गया यह कुंआ उसकी निजी जमीन में बना हुआ है, जिसका नगर पंचायत के अभिलेखों में कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत मीरापुर में लगभग 35 कुएं सार्वजनिक हैं, जिनमें से अधिकांश कुओं पर पडोस के लोग कब्जा कर चुके हैं या कब्जा करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  शासको के लिए आज भी आदर्श हैं विक्रमादित्य- उपराष्ट्रपति
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय