गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। घटनास्थल पर एसीपी भी मौजूद रहे। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र डासना गेट इलाके में पुलिस ने मंगलवार सुबह छापा मारकर करीब 50 लाख की कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 100 पेटी पटाखे बरामद किए गए हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की। जहां प्रतिबंधित पटाखे बेचे जा रहे थे। पटाखे बेचने वाले की तलाश की जा रही है।