Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में वोट के बदले शराब बाटने वाली अवेध शराब भारी मात्रा मे पुलिस ने पकड़ी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। ऐसे में निकाय चुनाव की धूम मची हुई है। राजनीतिक पार्टियों व निर्दिल्य प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। नगरीय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी नोट के साथ-साथ शराब भी बांट रहे है। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने शराब बांटने के मामले में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों रुपए की हरियाणा शराब बरामद किया है।

एसीपी प्रथम सुजीत कुमार राय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली वार्ड-12 कालका गढ़ी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रवीन उर्फ राहुल कुमार व उसका भाई मोनू पुत्र सत्य प्रकाश ने निगम चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए अपने घर के पीछे गली में खंडर पड़े मकान में हरियाणा मार्का शराब की पेटी भारी संख्या में मंगाकर रखी हुई है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घंटाघर कोतवाली प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी कर कार्रवाई की। जहां खंडर पड़े मकान से 51 पेटी डबल ब्लू के 2448 पव्वे और दो खाली पेटी बरामद किया गया।

शराब की कीमत करीब 3 लाख 70 हजार रुपए है। हरियाणा मार्का की अवैध शराब को जब्त कर लिया है और पार्षद प्रत्याशी प्रवीन उर्फ राहुल कुमार व उसके भाई मोनू के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में पता चला है कि चुनाव के दौरान पिछले काफी समय से पार्षद प्रत्याशी शराब बांटने का काम कर रहा था। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड 12 से पार्षद प्रत्याशी राहुल के पिता सत्य प्रकाश खुद कांग्रेस पार्टी से चार बार पार्षद रहे है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने  सत्य प्रकाश के बेटे राहुल को टिकट दिया हैं ।

[irp cats=”24”]

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय