Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 अभियुक्त रंगेहाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस और एसओजी प्रथम की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बंद पड़े ईट भट्टे पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस ने जहाँ एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 10 अभियुक्तों को अवैध तमंचे बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है तो वही इनके पास से पुलिस ने बने हुए दो पिस्टल तीन तमंचे और कुछ अधबने हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक आज चरथावल थाना पुलिस और एसओजी प्रथम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दधेडू चौकी क्षेत्र में स्थित बंद पड़े एक ईट भट्टे पर अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है। जिसके चलते जब चरथावल पुलिस और एसओजी प्रथम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंद पड़े ईट भट्टे पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने 10 अभियुक्त आरिफ, तस्लीम ,सलमान ,विवेक ,शाहजेब, फैसल ,अनस ,कासिम ,अब्दुल कादिर और मोहित को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिनके पास से टीम ने बने हुए दो अवैध पिस्टल तीन तमंचे और कुछ अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

जिसके बाद पुलिस ने जहां इन सभी अभियुक्तों से सख़्ती के साथ पूछताछ करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है तो वही पुलिस अब उन आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है जिन्हें ये अवैध हथियार सप्लाई किया करते थे।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि  चरथावल टीम और एसओजी प्रथम द्वारा जो अवैध तमंचा व पिस्टल बनाने वाले अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी की गई है व उनके कब्जे से बने हुए दो पिस्टल एवं तीन तमंचे बरामद किए हैं और इसके अलावा तमंचे बनाने के जो उपकरण होते हैं उनको भी बरामद किया है, जो 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से आठ अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं व 2 अभियुक्त जनपद मेरठ के रहने वाले हैं एवं इनमें से कुछ अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है और उनके द्वारा पहले भी तमंचे आदि बनाएं गए थे तो उसी संबंध में उन्हें पहले भी जेल भेजा गया था। अभी इन अभियुक्तों को पकड़ा गया है व इनके कब्जे से जो बने हुए तमंचे एवं अवैध पिस्टल है उनको बरामद किया गया है और इनसे सघनता से पूछताछ की जा रही है वही इसके बाद उनको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!