बुढ़ाना। पुलिस ने गांव जौला के जंगल में छापा मारकर तमंचा कारखाने का भंडाफोड़ किया। तमंचे बना रहा एक आरोपित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे बरामद किए।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तमंचा कारखाना पकड़ा गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगल में पुलिस ने तमंचा कारखाने की सूचना पर छापामारी की। जौला-कुरालसी सम्पर्क मार्ग पर नहर के पास बंद पड़े कोल्हू में तमंचा कारखाने का संचालन होते देख पुलिस दंग रह गई।
पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से बने हुए 12 तमंचे, भारी मात्रा में अधबने तमंचे तथा पुर्जे बरामद किए। मौके से वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, हथौड़ी, शिकंजा व अन्य आधुनिक उपकरण भी बरामद किए गए।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित गांव जौला निवासी मशरुर पुत्र सलामु है। आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इससे पूर्व भी वह तमंचा बनाते पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।