शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा सभी नियमों को कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से दिन रात आधुनिक मशीनों से धरती का सीना चीरा जा रहा है और उक्त मिट्टी को जगह-जगह निर्मित हो रही अवैध कॉलोनीयों में मनमाने दामों पर बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्रालो में भरकर बेचा जा रहा है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी संबंधित विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वही मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा राजस्व को भी बड़ी हानि पहुंचाई जा रही है।
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के जंगलों का है। जहाँ गांव के ही मिट्टी खनन माफिया एहसान के भीतर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस बेखौफ मिट्टी खनन माफिया द्वारा रात दिन जंगलों में आधुनिक मशीनों से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है और खनन से निकाली गई मिट्टी को मिट्टी खनन माफिया द्वारा बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्रोलो में भरवा कर बलवा चौराहा स्थित एक नव निर्मित कॉलोनी में भारी भरकम दामों पर बेचा जा रहा है।
अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ डीजीपी को चिट्ठी, शो पर रोक लगाने की मांग
जिसके चलते खनन माफिया द्वारा जमकर चांदी काटी जा रही हैं और राजस्व को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मिट्टी खनन माफिया पिछले काफी समय से अवैध मिट्टी खनन का कार्य कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक मिट्टी खनन माफिया पर संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते संबंधित विभाग की भूमिका भी संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।