Tuesday, April 29, 2025

फखरुल हसन चांद का आरोप, ‘भाजपा के पास मुद्दे ही नहीं’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने शनिवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, “इनसे कुछ भी पूछो तो ये लोग वही गिने-चुने मुद्दे गिनाने लगते हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण, कंट्रोल रूम से हो रही शहर की निगरानी देखी

[irp cats=”24”]

 

इन लोगों से बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल करो, तो इनके पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं रहता है।” समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा आमतौर पर हिंदू, मुसलमान, लव जिहाद, मदरसा, फिल्में, यूसीसी जैसे मुद्दे ही उठाती है। इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द भाजपा की राजनीति चल रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए भी भाजपा पर निशाना साधा।

 

ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में इस समय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लेकिन, अगर इस संबंध में भाजपा से किसी भी प्रकार का सवाल करेंगे, तो आपको इस पर कोई जवाब नहीं मिलेगा। आप इन लोगों से महंगाई पर सवाल कीजिए, तो इनके पास कुछ नहीं होगा कहने के लिए। बेरोजगारी पर सवाल करें, तो इन लोगों के पास कुछ भी नहीं रहेगा कहने के लिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में दो बच्चों की मां को ससुरालियों ने फांसी देकर उतारा मौत के घाट, पति-देवर-ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

सपा नेता ने सरकार पर किसानों को फसल का उचित दाम न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, लेकिन अगर आप इनसे कोई सवाल करेंगे, तो ये लोग इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से विफल है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी लगातार जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय