हरिद्वार। अगर आप इस पखवाड़े हरिद्वार यात्रा पर आ रहे हैं और मनसा देवी व चंडी देवी के दर्शन उड़न खटोले (रोपवे) से जाकर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, कल (सोमवार) से मां मनसा देवी उड़न खटोला (रोपवे) अगले 6 दिन के लिए बंद रहेगा। जबकि 09 दिसंबर से 14 दिसम्बर तक मां चंडी देवी रोपवे को 6 दिन के लिए बंद किया जाएगा।
उक्त दोनों रोप वे का संचालन करने वाली कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि अर्धवार्षिक मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए उक्त तिथियों में मनसादेवी व चंडी देवी रोपवे को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी हर 6 माह के बाद मेंटेनेंस और मरम्मत का कार्य करती है।
हरिद्वार में मंशादेवी चंडीदेवी उड़न खटोला अर्धवार्षिक रखरखाव के लिए अगले कुछ दिन बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी उच्च सुरक्षा मानकों पर रोपवे का संचालन करती है। इसके लिए समय-समय पर रोपवे की सुरक्षा जांच की जाती है। सुरक्षा जांच तथा मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के लिए मनसा देवी व चंडीदेवी उड़न खटोला (रोपवे) छह-छह दिन बंद रहेंगे।