Saturday, January 25, 2025

खतौली में पशु अवशेषों से उत्पन्न हो रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, एसडीएम ने भेजी  रिपोर्ट

जानसठ: खतौली विधायक मदन भैया द्वारा गांव घटायन से खतौली मार्ग पर गांव मंतौड़ी के पास मृतक पशु अवशेष के निस्तारण के ठेके की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के लिए एसडीएम सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।

सहारनपुर में कुत्तों के नोचने से नीलगाय के बच्चें की हुई मौत,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ठेका सोहनबीर पुत्र रामचन्द्र निवासी गांव सराय रसूलपुर के नाम पर है, लेकिन इसका संचालन इरफान नामक व्यक्ति कर रहा है। पशु अवशेषों को कुत्ते और गीदड़ खा रहे हैं और अवशेष खेतों में बिखरे पड़े रहते हैं। कुत्तों के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और वे किसानों को घायल कर देते हैं।

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

एसडीएम की रिपोर्ट: स्थलीय निरीक्षण में खुलासा हुआ कि खुले में पशु अवशेषों का निस्तारण हो रहा है। स्थल की चारदीवारी नहीं है और कुत्ते अवशेषों को घसीट रहे थे। लाइसेंस में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन पाया गया। एसडीएम ने लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला पंचायत को भेज दी है और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया है कि यहां पशु अवशेषों का निस्तारण न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!