Saturday, April 12, 2025

दिल्ली में सफर करने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 28 अप्रैल से 20 दिनों के लिए बंद रहेगा यह पुल, पढ़ें एडवाइजरी

नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि कुछ मरम्मत कार्य के कारण निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले बारापुल्ला नाला पर पुल का कैरिजवे 28 अप्रैल से 20 दिनों के लिए बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को 28 अप्रैल से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि नीला गुंबद की तरफ से आने वाले यात्री निक्कू चौक/राजदूत लाल बत्ती के रास्ते निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए होटल प्रीत पैलेस के पास बाएं मोड़ से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर विपरीत कैरिजवे ले सकते हैं।

हालांकि, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ से नीला गुंबद आने वाले यात्रियों को मथुरा रोड टी-प्वाइंट पहुंचने के लिए निजामुद्दीन पुलिस चौकी के पास लालबत्ती से दाएं मुड़ना होगा।

एडवाइजरी में कहा गया है, “फिर नीला गुम्बद की ओर सर्विस रोड पर दाएं मुड़ें और लालबत्ती प्वाइंट से मथुरा रोड के मुख्य कैरिजवे जाने के लिए वाहन को नीला गुम्बद की ओर ले जाएं।”

यातायात पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए क्षेत्र में तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें :  भारत के संविधान के तहत लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ बिल पास हुआ- रामेश्वर शर्मा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय