Monday, December 23, 2024

बुशरा बीबी के कहने पर इमरान खान ने दूसरी पत्नी को ईमेल के जरिए दिया था तलाक, पूर्व सहयोगी ने किया चौकाने वाला खुलासा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व नेता अवन चौधरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को अपनी मौजूदा पत्नी बुशरा बीबी के कहने पर तलाक दे दिया। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख के बुशरा रियाज वट्ट (जिन्हें बुशरा बीबी के नाम से जाना जाता है) के साथ कथित गैर-इस्लामिक ‘निकाह’ से जुड़े इस्लामाबाद में एक जिला और सत्र अदालत में चल रहे एक मामले की कार्यवाही के दौरान इसका खुलासा हुआ।

खान ने बुशरा से फरवरी 2018 में शादी की थी (जो उनकी तीसरी पत्नी हैं)। खान के दोस्त जुल्फी बुखारी और पार्टी के पूर्व नेता अवन चौधरी ने कहा है कि निकाह मुफ्ती सईद ने लाहौर में कराया था। वे दोनों खान की शादी के गवाह भी बने।

अवन ने कहा कि वह खान के निजी सहायक और राजनीतिक सचिव थे। उन्होंने कहा, “मैं इमरान खान के सभी व्यक्तिगत और राजनीतिक मामलों को देखता था।” उन्होंने अदालत को बताया कि खान और रेहम का तलाक 2015 में हुआ था।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा बीबी ने इमरान खान से कहा कि वह रेहम खान को फौरन तलाक दे दें क्योंकि यही उनके लिए बेहतर था। बुशरा बीबी की सलाह पर, खान ने रेहम को ईमेल के जरिए तलाक दे दिया। अवन ने कहा कि खान की पूर्व पत्नी उस समय पाकिस्तान में नहीं थी।

उन्होंने यह भी कहा कि खान तलाक के बाद व्यथित होने लगे और अक्सर बुशरा बीबी के पास ले जाने के लिए कहते थे। इसके बाद, खान ने 31 दिसंबर 2017 तक बुशरा बीबी से मिलना जारी रखा और घोषणा की कि वह 1 जनवरी, 2018 को उनसे शादी करेंगे।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, “उन्होंने मुझे शादी की व्यवस्था करने के लिए कहा। मैं इमरान खान की बातों से हैरान था और कहा कि बुशरा बीबी पहले से शादीशुदा थीं लेकिन इमरान खान ने मुझे बताया कि बुशरा बीबी का तलाक हो चुका है।”

पीटीआई के पूर्व नेता के अनुसार, बुशरा बीबी के साथ खान का निकाह 1 जनवरी, 2018 को लाहौर में संपन्न हुआ था और वह इसके गवाह थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय