Saturday, April 12, 2025

मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, साथी समेत गिरफ्तार, अवैध असलाह बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र में मंगलवार रात्रि दुधाहेड़ी जोहरा मार्ग पर पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई मुठभेड़ मे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तीन लूटी हुई बाइक तथा तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि घायल बदमाश अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली जनपद बागपत का रहने वाला है।इसने कुछ दिन पहले ही मंसूरपुर क्षेत्र से एक बाइक लूट ली थी।जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पूर्व भी घायल बदमाश ने रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था।कई मुकदमे इस बदमाश पर जनपद बागपत के थानों में भी दर्ज हैं।

अजय का गिरफ्तार साथी वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ का निवासी है। बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया था।घायल बदमाश अजय को खतौली सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में 8 अप्रैल को कई क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय