देवबंद (सहारनपुर)। एक युवक ने अपने भाई और उसके साथियों पर उसे व पिता को बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए भाई समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली में दी तहरीर में गांधी कालोनी निवासी वसीम ने बताया कि उसका अपने भाई के साथ विवाद चल रहा है। इस विवाद को निपटाने के लिए क्षेत्र के गांव राजूपुर में एक व्यक्ति के यहां बैठक होनी थी।
आरोप है कि जब वह अपने पिता यूनुस के साथ गांव पहुंचा तो पांच-छह लोगों ने उन्हें देखते ही अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब पिता ने विरोध जताया तो आरोपितों ने पिता और उसको बंधक बना लिया और मारपीट की। मारपीट में वह और उसके पिता घायल हो गए। बाद में वह आरोपितों के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।
अब उक्त लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह और उनका परिवार दहशत में हैं। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।