देवबंद -क्षेत्र में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की एक बस पर आज दो बाइकों पर सवार करीब चार-पांच लोगो ने मकबरा गांव के समीप कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी छात्र-छात्राएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी को कोई चोट नहीं लगी है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि देवबंद क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल बस में सवार एक छात्र से रंजिश के चलते उसे टारगेट करते हुए स्कूली बस पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी छात्र-छात्राएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है, किसी को कोई चोट नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी अभियुक्तगण शामिल होंगे उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो बाइकों पर सवार करीब चार-पांच व्यक्तियों ने सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्राें से भरी बस पर फायरिंग कर दी। हमले में सभी छात्र बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा कि बस में करीब 20 विद्यार्थी सवार थे। ये घटना मकबरा गांव के समीप हुई बताई जा रही है। बच्चों से भरी इस स्कूल बस को दो बाइकों पर सवार करीब पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर द्वारा बस न रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बस में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर हिम्मत दिखाते हुए बस को नजदीक के एक गांव में ले गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्कूल का बस ड्राइवर रवि कुमार स्कूल प्रबंधन के साथ देवबंद कोतवाली पहुंचा और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
बताया गया कि भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है। शनिवार की दोपहर वह स्कूल की छुट्टी के बाद दिवालहेड़ी गांव के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह करीब डेढ़ बजे बन्हेड़ा खास मार्ग पर गांव मकबरा के निकट पहुंचा तो बुलेट व स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार करीब पांच लोगों ने ओवरटेक करते हुए बस को रोकना चाहा।
जब उसने बस नहीं रोकी तो बाइक सवार बदमाशों ने बस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बोनेट पर लगी और एक गोली कंडेक्टर वाली खिडक़ी पर। जिससे बस में मौजूद बच्चों में दहशत फैल गई और बच्चों में चीख पुकार मच गई। उसने तुरंत स्कूल बस को तेजी से भगाते हुए गांव दिवालहेड़ी की तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि किसी रंजिश के चलते उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
बताया गया कि घटना के बाद 11वीं कक्षा के छात्र नकुल ने बताया कि हमलावरों में से एक बसंत नाम का हमलावर हैदरपुर का रहने वाला है।
वहीं, मामले को लेकर काफी संख्या में छात्रों के परिजन इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि स्कूली बस पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी युवती पर कमेंट किए जाने से नाराज युवकों ने फायरिंग की है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।