Tuesday, October 15, 2024

देवबंद में भाकियू लोकशक्ति से जुड़े किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

देवबंद (सहारनपुर)। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति से जुड़े किसानों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को सौंपा।संगठन के युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय परिसर में बैठक की। इस दौरान किसानों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया गया।
बैठक के बाद किसानों ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आवारा पशुओं से खेतों की सुरक्षा किए जाने को कड़े कदम उठाए जाने, गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित किए जाने, बेहट में अनाज मंडी की स्थापना किए जाने, गांगनौली मिल से गत सत्र का पूर्ण भुगतान कराए जाने, बिजली बिलों के नाम पर ऊर्जा निगम द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीडऩ को रोके जाने, सीमांत किसानों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में शिवकुमार बौदान, परवेज मलिक, बोबी त्यागी, कल्लू त्यागी, मुर्तजा त्यागी, दुष्यंत कुमार, अक्षय मौर्य, विपिन पंवार, विजयपाल, शराफत अंसारी, अनीस मलिक समेत काफी संख्या में किसान शामिल रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय