देवबंद। देवबंद कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से यूपी और उत्तराखंड से चुराई गईं चार बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक चोरी का गैंग चलाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना बड़गांव के शेरपुर जडौदापांडा निवासी आकाश को गिरफ्तार किया है।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आकाश को कोतवाली लाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चंदेना कोली निवासी आशु, थाना भगवानपुर (हरिद्वार), सिसौनी गांव निवासी गौरव, छुटमलपुर निवासी राहुल उर्फ लंगडा ने भगवानपुर के रायपुर स्थित शिव सिटी कॉलोनी में रहते हैं और उन्होंने एक गैंग बना रखा है।
सभी अपना खर्च चलाने के लिए यूपी-उत्तराखंड से बाइकें चोरी करते हैं। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि आकाश की निशानदेही पर जटौल से बीरपुर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले शिव मंदिर के पास ईख के खेत से पुलिस ने चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।