देवबंद (सहारनपुर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री/इस्तेमाल की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकार देवबंद के निकट पर्यवेक्षण में तथा देवबंद कोतवाली प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदार जीशान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला लहसवाड़ा, कस्बा व थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को 21 चरखी लाल रंग चाइनीज मांझा व 18 कागज के बण्डल में लिपटे काले चाईनीज मांझे के साथ कुटीर रोड कस्बा देवबंद से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना देवबंद पर मु.अ.सं-13/24 धारा 223/125 बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र कसाना थाना देवबंद, हेड कांस्टेबल 158 जितेंद्र सिंह थाना देवबंद, हेड कांस्टेबल 561 शमीम अहमद थाना देवबंद जिला सहारनपुर शामिल है।