देवबंद। ट्यूशन पढाने वाले एक शिक्षक पर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को बहला- फुसलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कोतवाली देवबंद में तहरीर देकर आरोप लगाया है उसकी नाबालिग लड़की नगर के ही एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ती है। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ रुड़की ले गया और वहां ले जाकर एक होटल के कमरे में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटी का गैंगरेप किया और किसी को कुछ बताने पर परिवार व लड़की को मारने की धमकी दी और उसे देवबंद छोड़कर फरार हो गया।
महिला का कहना है कि डरी सहमी लड़की ने घर पहुंचकर पूरी घटना घरवालों को बताई जिससे उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।