देवबंद। तेज आवाज में बाइक का होर्न बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला फौलादपुरा सांपला रोड निवासी एक पक्ष के नूर आलम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया एक युवक ने अपनी बाइक में इतनी तेज आवाज का होर्न लगवा रखा है कि जब वह उसे बजाता था तो दिल दहल जाता था।
जब उसने उस युवक को होर्न बजाने को मना किया तो वह नहीं माना और उसकी शिकायत लेकर उसके परिजनों के पास पहुंचा। उसके परिजनों ने उल्टा उसे ही डांट लगा दी, उसके बाद उक्त युवक आधा दर्जन लोगों के उसके घर पहुंचे और उनके ऊपर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह और
शादाब घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।