गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र के बैंक कर्मी शिवानी त्यागी (27) की आत्महत्या के मामले में पुलिस को जांच में पता चला है कि परेशान होकर शिवानी ने त्याग पत्र दिया था, जो स्वीकार नहीं किया गया। दो दिन बाद शिवानी को बर्खास्तगी का पत्र भेज दिया गया है। ऐसे में भविष्य में शिवानी को नौकरी मिलने के रास्ते भी बंद हो गए। इससे परेशान होकर बर्खास्तगी का पत्र मिलने के दो घंटे बाद ही शिवानी ने आत्महत्या कर ली। मामले में नंदग्राम पुलिस ने सेल्स मैनेजर मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर पद पर कार्यरत मोहम्मद अकरम मुरादाबाद के बिलारी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कुछ नहीं बताया। एसीपी ने बताया कि शिवानी द्वारा दिए गए त्याग पत्र को स्वीकार करने के बजाय ज्योति चौहान के प्रभाव में आकर बर्खास्तगी का पत्र देने व इससे आहत होकर आत्महत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में टीम ने बैंक में जाकर 20 लोगों से पूछताछ की गई है। बैंक से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।