Thursday, December 26, 2024

फरीदाबाद में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल (19) को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अंशुल को पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों ने अंशुल को पहले तो घर से बुलाया और फिर उसे पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, अंशुल उनके इरादे को समझ चुका था और वह बचने के लिए भागा। आरोपियों ने उसका पीछा किया और जैसे ही अंशुल गिरा तो उन्होंने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो अंशुल आज जिंदा होता। पुलिस लापरवाही के आरोप से इनकार कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने उन्हें शिकायत जरूर दी थी लेकिन बाद में खुद समझौता कर लिया था। एसएचओ जय भगवान ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के ताऊ राजकुमार ने बताया कि चार से पांच दिन पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों ने पथराव किया था, जिसका अंशुल ने विरोध किया था।

 

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

 

 

उसी दिन इंस्टाग्राम पर इस जान से मारने की धमकी मिली। चार दिन पहले हमने धमकी का मैसेज पुलिसवालों को दिखाया थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद आज ये घटना ना होती। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की 110 प्रतिशत लापरवाही रही है। 10 से 11 लड़के हैं जिन्होंने चाकू मारकर अंशुल की हत्या की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय