Wednesday, May 8, 2024

फर्रुखाबाद में तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को आई बारात में रविवार को तीन तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बरात में आए 13 वर्षीय पुत्र रितिक कक्षा 7 उमेश व कश्यप का पुत्र हरिओम 13 वर्षीय कक्षा 7 और 20 वर्षीय विनीत कक्षा 9 में पढ़ते है। जिसमें वह तीनों बच्चे खेलते-खेलते टूंडला-फर्रुखाबाद रेलवे लाइन पर चले गए। उसी दौरान बांद्रा-इज्जतनगर एक्सप्रेस वहां से गुजरी तो तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों के कई टुकड़े हो गए। डीजे की तेज आवाज के कारण किसी का इस घटना पर ध्यान नहीं गया। नित्यक्रिया को गईं महिलाओं ने तीनों के शव रेल पटरी पर पड़े देखकर बारातियों को खबर दी। देखते-देखते बारात की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा में रमाकांत की बेटी पूजा की शनिवार को शादी थी। बारात पड़ोसी जिला मैनपुरी के कस्बा भोगांव से आई थी। तीनों बच्चे खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गांव की महिलाएं जब नित्यक्रिया को गईं तो उन्होंने बच्चों के शव रेलवे ट्रेक पर पड़े देखा और बारातियों को सूचित किया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। बाराती और घराती सभी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यह सामने आया है कि तीनों की बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय