गाजियाबाद। मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर नमो भारत ट्रेन के मोदीनगर नार्थ स्टेशन के नीचे सुबह हिन्दू संगठनों के लोगों ने गाेवंशों से लदे मिनी ट्रक को रोक लिया। लोगों ने गोवंशों की तस्करी करने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। गोवंशों को छुड़ाने पहुंचे युवक को गोवंश तस्कर गिरोह का सरगना बताकर पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी। लोगों ने मार्ग पर घंटों तक जाम लगाकर नारेबाजी की।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर लोग नारेबाजी करते रहे। मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे एक मिनी ट्रक गोवंशों को लेकर मेरठ की तरफ जा रहा था। मिनी ट्रक जैसे ही नमो भारत ट्रेन के मोदीनगर नार्थ स्टेशन के नीचे पहुंचा तभी कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। गोरक्षा दल, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
कुछ ही देर में मौके पर सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने चालक से गोवंशों के बारे में पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही दस्तावेज दिखा सका। इससे भीड़ भड़क गई। तभी वहां भोजपुर के एक गांव निवासी युवक पहुंच गया और जबरन गोवंशों से लदा मिनी ट्रक ले जाने का प्रयास किया। इससे भीड़ बेकाबू हो गई और युवक को गोवंश तस्करी करने के गिरोह का सरगना बताकर पिटाई कर दी।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
आरोपी युवक भी लोगों से अभद्रता करने लगा। इससे स्थिति और बिगड़ गई। भीड़ ने पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई कर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ आरोपियों के एनकाउंटर और रासुका की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगी। एसीपी ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।