गाजियाबाद। विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति 22 मार्च को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एडीएम(सिटी) को नोडल अधिकारी तथा अवनीन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गाजियाबाद एवं प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद को संयुक्त नोडल अधिकारी नामित किया है।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की संसदीय अध्ययन समिति का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रमानुसार सुरेन्द्र चौधरी, सभापति, समिति के सभापतित्व में मेरठ से 21 मार्च 2025 को गाजियाबाद के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद 22 मार्च को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
इसके बाद मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। विधान परिषद् की संसदीय अध्ययन समिति द्वारा सरकार के गठन के पश्चात से अब तक अधिकांश विभागों में जनप्रतिनिधियों के कितने पत्र प्रत्येक विभागों में प्राप्त हुए तथा उन पत्रों को निस्तारण कब-कब किया गया है। इसके अलावा विधान मण्डल सदस्यों को जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकॉल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, विधान मण्डल सदस्यों को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।