गाजियाबाद। विकास भवन गाजियाबाद के दुर्गावती देवी सभागार में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित एक करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
बैठक के दौरान उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, उप्र राजकीय निमार्ण निगम लि0, उप्र आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, उप्र जल निगम, सीएण्डडीएस, उप्र राज्य सेतु निगम लि, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, यूपी स्टेट कन्ट्र एण्ड इन्फ्रा डवलपमेंट कारपोरेशन लि, निर्माण खण्ड भवन लोनिवि मेरठ सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान निर्माण कार्यों में कम प्रगति एवं समयानुरूप कार्य सम्पन्न ना होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान डीएम ने सभी प्रोजेक्ट मैनेजर से कार्य पूर्ण होने का समय शपथ पत्र पर लिखकर देने के लिए कहा। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अगर शपथ पत्र के अनुसार कार्य समय पर पूर्ण नहीं होता है तो उस प्रोजेक्ट मेैनेजर के खिलाफ प्रशासनिक या दण्डात्मक कार्यवाही या दोनों की जाएगी।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों,प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस देने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि बैठक में प्रोजेक्ट से सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेेजर ही उपस्थित हो या किसी कारण वश वह नहीं आ सकता तो उसके लिए डीएम से अनुमति प्राप्त करें और जिसे अधिकृत करें उसे सम्बंधित प्रोजेक्टों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट मैनेजर का कार्य लम्बित है या समयानुसार पूर्ण नहीं है, वह कार्य को समय से पूर्ण करने का प्लान चार्ट प्रस्तुत शीघ्र प्रस्तुत करें।
इस दौरान बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रतिनिधि उपस्थित रहे।