सहारनपुर। सर्दी से जनपद भर में बुखार, जुकाम और खांसी के मरीज लगातार बढ रहे है। सहारनपुर जिला अस्पताल में ऐसे रोगों के मरीजों की भीड़ उमडी हुई है। हाल यह है कि रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर चिकित्सकों की ओपीडी तक मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।
अस्पताल में इस वक्त खासकर जुकाम, खांसी, बुखार एवं सांस आदि से ग्रस्त मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज की अस्पताल पहुंच रहे है। अस्पताल में खासकर फिजिशियन के पास मरीजों की लंबी कतारे देखी जा रही है।
जनपद भर में सांस की समस्या, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सकों का मानना है कि बदलते मौसम के कारण वायरल इन्फेक्शन और मौसम के बदलने से बीमारियों में वृद्धि हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।