सहारनपुर (चिलकाना)। अहाडी -सुल्तानपुर मार्ग पर पडी मिट्टी के कारण ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई। हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गया। जिसने जिला अस्पताल से हायर सेंटर जाते वक्त दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी सुनील सैनी (44) पुत्र प्रीतम सिंह गांव अहाडी में ट्रैक्टर-ट्राॅली से ईंट लेकर गया था। ट्राॅली खाली करके वह सुल्तानपुर लौट रहा था।
मुज़फ्फरनगर में घेर की छत भरभराकर गिरी, ग्रामीण की मौत, कई पशु भी हुए जख्मी
सुल्तानपुर के पास सड़क पर पड़ी गीली मिट्टी के कारण ट्रैक्टर-ट्राली फिसलकर सड़क के किनारे एक खेत में पलट गई और सुनील ट्रैक्टर के नीचे दब गया। राहगीरों ने पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्राली को देखकर पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सुनील के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्राॅली को उठवाकर उसके नीचे दबे सुनील को बाहर निकाला। सुनील के परिजन उसे पहले सीएचसी ले गए। गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील
परिजन सुनील को सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील ने दो वर्ष पहले बैंक से ऋण लेकर ट्रैक्टर-ट्राली लिया था। वह किराया करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। परिवार में एकमात्र वही कमाने वाला था। सुनील के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।
मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार
बता दें कि अहाडी से सुलतानपुर जाने वाली सड़क पर एक माह से मिट्टी पड़ी है। क्षेत्र के कुछ किसान अपने खेतों से मिट्टी उठवा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्राॅली में जाने वाली कुछ मिट्टी सड़क पर गिर जाती है। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ फैल जाती है। कीचड़ में अनेक बाइक तथा स्कूटी सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।