गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को छह माह की बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आया है। शालीमार गार्डन के बी ब्लॉक में रहने वाली महिला ने अपनी देवरानी पर ही बेटी की हत्या करने और कब्रिस्तान में दफनाने का आरोप लगाया है।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बच्ची के मानसिक तौर पर बीमार होने और उसके इलाज से तंग आकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्ची की मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि तहरीर मिली है।
आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मां ने बच्ची की हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस बच्ची का शव कब्रिस्तान से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाने की बात कह रही है।