गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा अमृत सरोवर के अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिसका जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक पहुंचे साथ में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, महाप्रबंधक जल केपी आनंद, व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही, नगर आयुक्त द्वारा मोरटा स्थित तालाब तथा सदरपुर स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग द्वारा रफ्तार से कार्य करते हुए शहर के चार तालाबों पर अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। सिटी ज़ोन अंतर्गत मोरटा तालाब जिसका क्षेत्रफल 2.11 एकड़ है तथा पक्का तालाब जिसका क्षेत्रफल 2.0 1 एकड़ है। कवि नगर जोन अंतर्गत सदरपुर तालाब जिसका क्षेत्रफल 5.25 एकड़ है तथा कवि नगर ज़ोन अंतर्गत नायफल का तालाब, जिसका क्षेत्रफल 3.09 एकड़ है जिन पर भूगर्भ जल स्तर बढ़ने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार सभी तालाबों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने मोरटा तथा सदरपुर तालाब का जायजा लिया। वहां चल रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए मानसून से पहले तालाबों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के लिए कहा। उन्होंने संबंधित जलकल विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार को भी मौके पर समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ तालाब के जल को ट्रीटमेंट करने के लिए भी कहा गया फिल्टर लगाने के निर्देश दिए गए।