Wednesday, April 2, 2025

राजस्थान की रोमांचक जीत, चेन्नई को 6 रनों से हराया

 

 

गुवाहाटी। नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के बाद वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ आईपीएल के इस सत्र में आरआर ने तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की।

मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी

 

आरआर के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में रचिन रविंद्र (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। इसके बार वानिंदु हसरंगा और अन्य की कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों में (23) और शिवम दुबे 10 गेंदों में (18) और विजय शंकर (नौ) रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने।

 

 

हालांकि इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर थामे रन बनाते रहे। हसरंगा ने अपने आखिर ओवर में गायकवाड़ को भी अपना शिकार बनाकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। संदीप शर्मा ने एमएस धोनी 11 गेंदों में (16) को आउट कर आरआर को छठी सफलता दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला हार गई। रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में (32) और जेमी ओवर्टन चार गेंदों में (11) रन बनाकर नाबाद रहे।

 

राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट लिये। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक- एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

इससे पहले आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (चार) को आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिय 84 रन जोड़े। नूर अहमद ने संजू सैमसन (20) को आउटकर आरआर को दूसरा झटका दिया। अपने शतक की ओर बढ़ रहे नीतीश राणा को 12वें ओवर में आर अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (तीन), वानिंदु हसरंगा (चार) रन बनाकर आउट हुये। आरआर का छठा विकेट 18वें ओवर में रियान पराग के रूप में गिरा। रियान पराग ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (37) रन बनाये। जोफ्रा आर्चर (शून्य) और कुमार कार्तिकेय (एक) रन बनाकर खलील के चौथे ओवर में आउट हुये। 20वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने शिमरॉन हेटमायर (19) को आउटकर आरआर के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया। आर आर ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पतिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा और रवि अश्निन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय