शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र के वाजिद खेल निवासी दानिश उर्फ शोभी (35) का भतीजा जान हुसैन (5) रविवार रात ईद का चांद निकलने के बाद आइसक्रीम खाने की जिद करने लगा जिसे लेकर दानिश बाइक पर बैठकर आइसक्रीम दिलाने जा रहा था कि गर्रा पुल के पास सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में घायल चाचा भतीजे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।