Saturday, May 3, 2025

गाजियाबाद में आत्महत्या करने के लिए स्कूल की छत पर चढ़ी नवविवाहिता, ससुराल वालों ने पीट-पीट कर किया बुरा हाल

गाजियाबाद। गाजियाबाद में थाना कोतवाली इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर एक नवविवाहिता को उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट ही नहीं की, बल्कि पति ने हैवानियत दिखाते हुए अपने भाई के साथ दूसरी शादी कराने के बाद अवैध संबंध भी बनवाएं।

हद तो तब पार हो गई जब पीड़िता ने छत की तरफ से दूसरी तरफ सीढ़ी पर उतर कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं अपने घरवालों को दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पीड़िता की ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पीड़िता के और उसकी सास को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी करीब 2 महीने पहले ईदगाह के पास बंद गली में रहने वाले युसूफ पुत्र कलवा के साथ हुई थी आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही नवविवाहिता के जेठ यामीन देवर साजिद और सास रानी वह उसका पति उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं।

[irp cats=”24”]

पीड़ित का आरोप है कि युवक ने उसके शरीर पर कई जगह बुरी तरह से काटा है और यूसुफ ने जबरदस्ती अपने भाई से संबंध बनाने का दबाव बनाया और जबरन उसकी शादी करवा दी आरोप यह भी है कि तीनों भाइयों ने उसके साथ गलत काम किया इसका विरोध किया गया तो उसके ऊपर एसिड अटैक भी किया गया। जब पीड़िता इस उत्पीड़न को नहीं झेल पाई तो उसने छत के रास्ते दूसरी तरफ लोगों की मदद लेते हुए घर से बाहर निकली और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस एवं अपने घरवालों को दी।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सिटी जोन अंशु जैन ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया था पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पीड़िता के पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय