लखीमपुर खीरी। एशिया में बेहद कम संख्या में बाकी बचे अतिदुर्लभ प्रजाति का एशियन किंग वल्चर-लाल शिर वाला गिद्ध गुरुवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में देखा गया। इससे दुधवा पार्क अधिकारी व वन्यजीव प्रेमी बेहद खुश हैं।
आपको बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व में दक्षिण सोनारीपुर रेंज में पेट्रोलिंग के दौरान टीम को एक पेड़ पर लाल सिर वाला गिद्ध दिखा। जिसकी टीम ने वीडियो ग्राफी कर सूचना अधिकारियों को दी।
यह गिद्ध बहुत ही कम दिखाई देने वाला एशियन किंग वल्चर व लाल सिर वाला रेड हेडेड वल्चर भी कहा जाता है। इसे गिद्धों का राजा भी कहते है। इसकी लंबाई 76–86 सेमी होती है। यह अपने पंखों को 6 से 8 फिट तक फैला सकता है। इसका वजन लगभग 6 किलो ग्राम होता है। यह विलुप्त की कगार पर पहुंच चुका है।
दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के उपनिदेशक डॉ रंगा राजू टी ने काफी हर्ष व्यक्त कर बताया कि दुधवा की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के बेस कैंप के मिनीफैंस में यहां कार्यरत आउटरीच प्रोग्रामर विपिन सैनी व बायोलॉजिस्ट अपूर्वा गुप्ता जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, तब उन्हें विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके अति दुर्लभ प्रजाति का रेड हेडेड वल्चर जिसे एशियन किंग वल्चर भी कहा जाता है एक पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई दिया।