गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर शुक्रवार रात लाखों रुपए का माल लूट लिया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
शुरुआती सूचना के मुताबिक, लगभग 50 लाख रुपये के माल लूट की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि आठ से 10 लाख रुपये का माल ही चोरी हुआ है। बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर तांबा और पीतल लूट ले गए हैं।
गार्ड ने बताया कि फैक्ट्री से तांबा और पीतल लूटा गया है। बदमाशों ने उसके हाथ और पैर बांधकर जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद कंपनी में रखा गया तांबा और पीतल लेकर फरार हो गए।
गार्ड के मुताबिक तीन लुटेरे थे। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों की संख्या तीन से ज्यादा हो सकती है।