Sunday, January 12, 2025

गाजियाबाद में सड़क किनारे खुले में शराब पीना पड़ा भारी,पौने दो सौ ने हवालात में काटी रात

गाजियाबाद। कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीना 278 लोगों को भारी पड़ गया। उन्हें पूरी रात पुलिस हवालात में काटनी पड़ी।

दरअसल पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले के व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए एक अभियान शनिवार की शाम में चलाया था। जिसमें शहरी क्षेत्र से 134 और ट्रांसजेंडर क्षेत्र से 144 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। पुलिस इन सभी को थाने में ले गई और रात भर हवालात में रखा । साथ ही उनका चालान कर दिया गया। अब इन्हें जमानत पर छोड़ा जाएगा।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

पुलिस उपायुक्त (नगर) राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि नगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे शनिवार की शाम 7:00 से लेकर 9:00 तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे 134 व्यक्तियों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । उसभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया । उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र से 8, विजयनगर=क्षेत्र24, सिहानी गेट क्षेत्र10, नंदग्राम क्षेत्र 41,कवि नगर क्षेत्र 25, मधुवन बापूधाम क्षेत्र से 26लोगों की गिरफ्तारी की गई। नगर क्षेत्र से कुल 134लोग गिरफ्तार किए गए।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

-ट्रांस हिंडन में पकड़े गए 44

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिण्डन जोन) निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि ट्रांस हिंडन में शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे 144 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि

थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से 25, कौशाम्बी क्षेत्र से 21, खोड़ा 07, साहिबाबाद क्षेत्र से 25, लिंकरोड़ क्षेत्र से 28, शालीमार गार्डन क्षेत्र से 17, टीलामोड़ क्षेत्र से 21 शराबी पकड़े गए।

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!