गाजियाबाद। 21 अगस्त को राजनगर एक्सटेंशन में मिगसन सोसायटी के बाहर प्रियंका पर हुआ एसिड अटैक का मामला फर्जी निकला। पुलिस के अनुसार प्रियंका का अपने पति और उसके प्रेमी पुलकित त्यागी का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। दोनों का तलाक नहीं हुआ है। दोनों की शादी का रास्ता साफ हो जाए, इसलिए उन्होंने अपने अपने ससुरालियों को जेल भिजवाने की मंशा से पूरी साजिश रची।
पुलिस ने मिगसन निवासी प्रियंका, वजीराबाद दिल्ली निवासी उसके प्रेमी पुलकित त्यागी और पुलकित के परिचित अंकित निवासी मधुबन-बापूधाम को गिरफ्तार कर लिया। अंकित ही मालीवाड़ा स्थित राजेंद्र की दुकान से तेजाब की बोतल खरीदकर लाया था। पुलकित ने तेजाब कुछ इस तरह फेंका कि प्रियंका को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कपड़ों पर ही उसका मामूली असर आया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और तेजाब की खाली बोतल भी बरामद की गई है।