Monday, May 12, 2025

वैश्य समाज के स्वाभिमान को बरकरार रखने हेतु सभी को मिलकर चिंतन करना होगा- पूर्व मंत्री संजय गर्ग 

सहारनपुर। वैश्य समाज की एक बैठक सहारनपुर में पूर्व मंत्री संजय गर्ग के निवास स्थान पर हुई। जिसमें जिले के कोने-कोने से वैश्य अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग पहुंचे। बैठक में पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा वैश्य समाज के स्वाभिमान को बरकरार रखने हेतु सभी को मिलकर चिंतन करना होगा।उन्होंने कहा कि समाज में क्या-क्या विसंगतियां, कुरीतियाँ है उन्हें दूर करने हेतु कुछ बड़े फ़ैसले लेने होंगे। सभा की अध्यक्षता संरक्षक योगेश गुप्ता ने की।
बैठक में मुख्य रूप से नकुड़ के चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता, पार्षद ज्योति गुप्ता, पार्षद मयंक गर्ग, पार्षद अनिल गर्ग, गंगोह सभासद नीरज अग्रवाल, समन्वय समिति के अध्यक्ष पवन गोयल, महामंत्री रवि गुप्ता, रामलीला कमेटी के प्रधान  विनय जिंदल, सौरव गर्ग, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, आई वी एफ़ के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, चेतना मंच के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, भाजपा महानगर महासचिव शीतल बिश्नोई, भाजपा ज़िला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, अमर गुप्ता, प्रमेन्द्र बंसल, अखिलेश मित्तल ,रामराजीव सिंघल, मोरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल,  सढ़ौली से प्रदीप प्रधान,उसंड से सचिन गर्ग, सरसावा से महावीर गुप्ता, चिलकाना से हिमांशु गर्ग, गागालहेडी से महेश गुप्ता, नागल से अजय अग्रवाल, मोहित गोयल, नानौता से अरविंद अग्रवाल, सुनील मित्तल, चोरी मंडी से प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, रणखंडी से सतीश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नवीन सिंगल, मदन मोहन गुप्ता, अलंकार किशोर आदि सैकड़ो की संख्या में अग्र बंधु उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल ने किया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय