नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना जेवर पुलिस ने गुरूवार शाम को चेकिंग के दौरान दो झपटमारों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों बदमाशों के कब्जे से चोरी व झपटमारी के 16 मोबाइल फोन, असलहा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
थाना जेवर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आज शाम को थाना जेवर पुलिस द्वारा खुर्जा अण्डर पास के नीचे चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। वह नहीं रूके और नीमका से साबौता जाने वाली सर्विस रोड की तरफ भागने लगे।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शक होने पर पीछा किया गया। मोटरसाइकिल सवार अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान नफीस पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला काजीबाडा कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी तथा घायल के साथी सलमान पुत्र नसीर निवासी किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 7 मोबाईल (चोरी के), एक चोरी की मोटरसाईकिल (हरियाणा से चोरी), एक तमंचा .315 बोर एक जिंदा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
वहीं थाना सूरजपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये 3 अभियुक्तों मोहित उर्फ हैप्पी पुत्र सुरेश शर्मा उर्फ रंजीत उम्र 21 वर्ष, मनीष उर्फ भोला पुत्र प्रमोद उम्र 18 वर्ष तथा बलराम झा पुत्र चन्द्रकिशोर झा उम्र 21 वर्ष को मोजर बियर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर की तरफ सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों के कब्जे से 9 मोबाइल(चोरी/छीने हुये).315 बोर तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस,2 अवैध चाकू तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है।