खतौली। मंदिर से घर जा रहे साधु को दो युवकों ने लाठी डंडों से हमला करके घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग पुलिस से की है। दूसरी ओर ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने साधु पर मंदिर में बैठकर शराब पीने के साथ ही महिलाओं को घूरने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव शाहपुर निवासी सावरकर नाथ योगी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को मंदिर से घर जाने के दौरान गांव के ही युवकों संजय पुत्र चेतराम, ब्रिजेश पुत्र भोपाल ने उन्हें लाठी डंडे से मारपीट करके घायल कर दिया। पीडि़त ने बताया कि कई दिनों से मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
दूसरी ओर ग्राम प्रधान रेखा के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ब्रिजेश कुमार, भगत राम, सोहन सिंह, संजय कुमार, श्रीपाल आदि ने मोनू उर्फ सचिन उर्फ सावरकर नाथ योगी पर गांव के सार्वजनिक मंदिर पर जबरन कब्ज़ा करने, मंदिर में बैठकर दारू पीने, किन्नरों को बुलाकर शांति भंग करने, मंदिर में पूजा पाठ को आने वाली महिलाओं पर बुरी नजऱ रखकर अपशब्द कहने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों के अनुसार मोनू उर्फ सचिन विरोध करने पर पुलिस से जानकारी होने की धौंस देकर फर्जी मुकदमे में फंसवाने की धमकी देता है। पहले भी मोनू गांव के कई लोगों के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर बाद में फैसले करके रुपए वसूल चुका है।
गांव प्रधान रेखा के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने मोनू उर्फ सचिन के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए पुलिस को अवगत कराया कि मोनू की हरकतों के कारण कभी भी गांव की शांति भंग हो सकती है। दोनो पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।