मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र में चिकित्सक को महिला मरीज से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। महिला के पति व पिता ने चिकित्सक को नर्सिंग होम में समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अभद्रता पर उतारू हो गया। महिला के पति व पिता ने चिकित्सक की धुनाई कर दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले पति व पिता को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र निवासी चिकित्सक का मुख्य मार्ग पर क्लीनिक है।
बागपत के टिकरी से एक महिला मरीज यहां दवाई लेने आती थी। चिकित्सक की महिला मरीज से एक-दो बार हुई मुलाकात के बाद प्रेम प्रसंग हो गया। चिकित्सक महिला से मिलने के लिए मेरठ जाने लगा।
महिला का पति व पिता कुछ रिश्तेदारों संग चिकित्सक के क्लीनिक पर समझाने के लिए पहुंचा। चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता कर दी। इस पर महिला के परिजनों ने डॉक्टर की उसके केबिन में ही धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के पति मोहित निवासी गांव खंजरहेडी व पिता बबलू निवासी धनोरा टिकरी बागपत को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति वर्तमान में मेरठ में ही रहता है।