मेरठ। दोस्त की प्रेमिका को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने वाले 11वीं के छात्र की उसी के दोस्त ने गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी भी 11वीं का छात्र है। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र का नाम अभिनव (17) है। मेरठ के कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी अभिनव की हत्या के आरोप में पुलिस ने आर्यन(16) को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
आरोपी भी 11वीं का छात्र है और मृतक छात्र का दोस्त है। आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने छात्र के सिर व मुंह पर एक दर्जन से अधिक हथौड़े से वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से घर आ गया। उधर मृतक छात्र के पिता सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को उनका बेटा अभिनव अपने दोस्त आर्यन के साथ मंगल पांडे नगर स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए गया था। लेकिन जब देर शाम तक युवक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की थी। देर शाम परिजन थाने पहुंचे और युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
पुलिस को घटना का खुलासा करने में आसपास के सीसीटीवी फुटेज की काफी मदद मिली जिसके जरिए पुलिस हमलावर तक पहुंच सकी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छात्र के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन कई घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। हत्या की वजह के बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसको लेकर उसने अभिनव को समझाया था। लेकिन अभिनव ने उसकी बात को नहीं माना था। जिसके बाद उसने अभिनव की हत्या कर दी।