मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट गैंगस्टर माफिया जैसे लोग बाहर नहीं होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवाही कर जेल भेजे जाये।
उन्होने कहा गुडा एक्ट, पोक्सो एक्ट, गैगिस्टर आबकारी वादो सहित गंभीर अपराधों में दर्ज अपराधी को सख्त सजा दिलाये। उन्होने कहा कि लंबित वादो को वरियता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। शासन ने 1०० दिन का एजेण्डा घोषित किया है, जिसमें यह एजेण्डा प्रमुख है, इसलिये आप मजबूती से पैरवी करें एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगो को जो लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा, उस पर कार्य करके उसका विवरण देगे। उन्होड्डने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व बनायें, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। बैठक में एसपी यातायात कुलदीप सिंह सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।