मेरठ। भाजपा का स्टीकर लगी कार सवारों ने एक अधिवक्ता की लोहे की राड से पिटाई कर दी। कार सवारों ने शास्त्रीनगर सेक्टर आठ में ओवरटेक कर अधिवक्ता की कार रोक ली। अधिवक्ता ने बताया कि परिवार के साथ सेंट्रल मार्केट से लौटते समय कहासुनी हुई थी। अधिवक्ता ने संबंधित थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
नौचंदी थाने के शास्त्रीनगर सेक्टर आठ में अधिवक्ता पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। खुद को घिरा देखकर हमलावर कार छोड़कर फरार हो गए। कार पर भाजपा का स्टीकर लगा है। हमले के समय कार सवारों ने खुद को एक मंत्री का करीबी बताया। कार सचिन चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कार को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई है। अधिवक्ता की तरफ से मामले की तहरीर दी गई है। नौचंदी थाने के सेक्टर आठ में अधिवक्ता कपिल कुमार अग्रवाल रहते हैं। कपिल कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को सेंट्रल मार्केट डाक्टर को दिखाने के बाद घर लौट रहे थे। सेक्टर दो में सफारी गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। जिसे लेकर अधिवक्ता और कार सवार में कहासुनी हो गई। दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रहे थे।
आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दिया। उसके बाद सफारी में सवार युवकों ने अधिवक्ता की कार का सेक्टर आठ तक पीछा किया। सेक्टर आठ के पार्क पर ओवरटेक कर अधिवक्ता की कार को रोक लिया। उसके बाद लोहे की राड से अधिवक्ता के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी बीच अधिवक्ता की पत्नी और बच्चों ने शोर मचा दिया। सेक्टर आठ के लोगों ने हमलावरों की घेराबंदी कर ली।
हमलावर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। कार पर भाजपा का स्टीकर लगा था। अधिवक्ता का कहना है कि कार सवार खुद को भाजपा से जुड़े एक मंत्री के करीबी बता रहे थे। मौके से कार को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई।