Tuesday, March 21, 2023

अतीक अहमद के शूटरों और बेटों की तलाश में मेरठ और नोएडा में एसटीएफ की दबिश

मेरठ। अतीक अहमद के शूटरों और बेटों की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने ताबड़तोड़ दबिश दी। मेरठ और नोएडा टीम को पूरा इलाका दिया गया है और बाकी तमाम ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इस समय सिर्फ अतीक के शूटरों की तलाश की जा रही है। 300 से ज्यादा मोबाइल नंबर और उनकी बी-पार्टी की जांच पड़ताल की जा रही है।

राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक के नामजद बेटे असद पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित हो गया है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में मेरठ में कई जगह दबिश दी। अतीक की बहन की ससुराल भवानीनगर में है, जहां पर अक्सर माफिया और उसके बेटे आकर रुकते थे। उनके रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि असद कहां छुपा हो सकता है।

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक के परिवार की घेराबंदी में यूपी पुलिस लगी है। पुलिस का दावा कि उमेश पाल की हत्या में अतीक का बेटा असद शामिल था। नामजद असद पर 2.50 लाख का इनाम होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय