मुजफ्फरनगर। वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी की टीम ने बीती रात हाइवे और कुछ फैक्ट्रियों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। जीएसटी चोरी कर लाए गए स्क्रैप के 11 ट्रकों को पकड़ लिया। इन ट्रकों में 45 लाख का माल है।
एसआईबी के डिप्टी डायरेक्टर विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने नेतृत्व में हाइवे पर 48 घंटे तक अभियान चलाया गया। हाइवे पर बाईपास, भोपा रोड, कुछ फैक्ट्रियों के सामने विभाग की टीमों ने जांच की। जांच में 11 ऐसे ट्रक पकड़े गए, जिनमें जीएसटी की चोरी कर स्क्रैप लाया जा रहा था।
लोहा फैक्ट्रियों में जाने वाले इस स्क्रैप की कीमत 45 लाख के लगभग है। सभी 11 ट्रक सील कर लिए गए हैं। मिश्रा ने बताया कि जिन फैक्ट्रियों को माल जा रहा था, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही विभाग इस मामले में बड़ी कार्रवाई करेगा।
कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार, अरूनेश सिंह, मयंक सिंघल आदि मौजूद रहे।