Saturday, November 2, 2024

मुज़फ्फरनगर में गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करते हुए ट्रैक्टर में लगी आग, लाखों रूपये का हुआ नुकसान

शाहपुर। गांव रसूलपुर जाटान में गेहूं की फसल को थ्रेसिंग करते समय अचानक आग लगने से लाखों की फसल के साथ किसान का ट्रैक्टर मशीन सहित जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। केन्द्रीय मंत्री ने सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन पीडि़त किसान को दिया।

जानकारी के अनुसार गांव रसूलपुर जाटान में किसान सतबीर सिंह अपने दस बीघा गेहूं के खेत की फसल को थ्रेसिंग करा रहा था, कि चलते ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से थ्रेसिंग कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। ऊंची उठी आग की लपटों ने गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फसल में लगी आग को देखकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, किंतु वे आग पर काबू नहीं कर पाए।

सूचना पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, किंतु तब तक गेहूं की फसल ट्रैक्टर सहित जलकर खाक हो चुकी थी।  जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने घटना की सूचना केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को दी।  केन्द्रीय मंत्री ने किसान से फोन पर बात कर शासन की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। तहसील कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और किसान को हुए नुकसान का आकलन कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय