Wednesday, October 4, 2023

मुज़फ्फरनगर में बन्धन बैंक के कर्मचारी से 4 बदमाशों ने की दिनदहाडे लूट, हडकम्प मचा

मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम हाशिमपुर मार्ग पर चार अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी से हजारों रूपये की लूट कर सनसनी फैला दी। लूट की सूचना पर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ  शकील अहमद तथा रामराज तथा मीरापुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घंटो तक बदमाशो की तलाश में काम्बिंग की।

बंधन बैंक की शाखा मीरापुर के ब्रांच मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि उनका एक कर्मचारी रिजवान पुत्र शमशाद निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना ग्राम हाशिमपुर से बैंक की किस्त के रूपये इकट्टा कर गांव हाशिमपुर मार्ग से मुक्कलमपुरा जाने वाले मार्ग से होते हुए मीरापुर शाखा में आ रहा था। जैसे ही वह मार्ग पर स्थित आम के बाग के निकट पहुंचा तो पहले से घात लगाकर सड़क पर खड़े चार अज्ञात बदमाशों ने उसकी चलती हुई को धक्का बाइक मारकर गिरा दिया तथा बैग में रखी 3245 नकदी व टेबलेट छीनकर दो बाइको पर बैठकर मीरापुर की और फरार हो गए।

कुछ देर बाद उधर से गुजरे हाशिमपुर निवासी विकास ने डायल 112 को सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची रामराज पुलिस व मीरापुर पुलिस में थाने की सीमा को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई इसके बाद पता चला कि  घटनास्थल रामराज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आता है। रामराज पुलिस व मीरापुर पुलिस ने घंटो तक लूट करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

- Advertisement -

लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नही दी गयी है। जल्द ही घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,261FollowersFollow
38,644SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय