Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत, लहुलूहान हालत में बच्ची मेरठ रैफर, मुकदमा दर्ज

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में रौंगटे खडे कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मदरसे में पढ़ने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम देने वाले हाफिजी ने ही दरिंदगी की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जाता है कि मासूम बच्ची मदरसे में पढ़ने आई थी। हाफिजी बच्ची को तब तक नोंचता रहा जब तक वह खून से लथपथ हो कर बेसुध नहीं हो गई। बच्ची के साथ हैवानियत का खेल-खेलकर हाफिज मदरसे से फरार हो गया। होश आने पर डरी सहमी बच्ची बदहवास हालत में घर पहुंची और अपनी बहन को घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद पीड़ित बच्ची की बहन अपनी मासूम बहन को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को न्याय का हवाला देते हुए शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मदरसे के हाफिज के खिलाफ 376 पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं वही बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए मेरठ हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव भसाना का है जहां पीड़िता की 9 वर्षीय बहन सफीपुर पट्टी बुढ़ाना स्थित नूरजहां मस्जिद मदरसे में पढ़ने के लिए जाती है। शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे बच्ची मदरसे में दीनी तालीम लेने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही बच्ची सुबह मदरसे में पढ़ाई के लिए पहुंची तो बच्ची को अकेला देखकर मस्जिद के हाफिजी इरफान बच्ची पर जानवर की तरह टूट पड़ा और तब तक बच्ची के साथ हैवानियत का खेल खेलता रहा जब तक बच्ची खून से लथपथ होकर बेसुध नहीं हो गई। बच्ची को मरा समझकर हाफिजी मदरसे से फरार हो गया। होश आने पर बच्ची किसी तरह बदहवास हालत में अपनी बहन के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी।

पीड़ित बच्ची के परिजन बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी हाफिज के खिलाफ शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मदरसे के हाफिज के खिलाफ 376 और पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी  गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं वहीं बच्ची  की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया है कि एक मस्जिद में नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना का मामला सामने आया है। मस्जिद के हाफिज ने एक नाबालिग  बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने पीड़िता की बहन की तहरीर पर बुढाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभियुक्त की धरपकड़ शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय